Railway Group D Practice Sets-IV in Hindi - Railway Recruitment Board (RRB) Exam 2018
Railway Group D Practice Sets-IV in Hindi - Railway Recruitment Board (RRB) Exam 2018
Railway Group D Practice Sets-IV in Hindi - Railway Recruitment Board Exam 2018
01. एक 150 मीटर लम्बाई की ट्रेन एक खम्भे को
15 सेकण्ड में और उतनी ही लम्बाई की विरुद्ध दिशा में आने वाली ट्रेन को 12 सेकण्ड
में पार करती है | दूसरी ट्रेन
की गति है |
(a) 45 किमी/घंटा
(b) 48 किमी/घंटा
(c) 52 किमी/घंटा
(d) 54 किमी/घंटा
02. एक व्यक्ति अपनी आमदनी का 20% हिस्सा
रोजमर्रा चीजों पर और बचे हुए 15% घर के किराए पर खर्च करता है | इसके बाद उसके पास Rs
11560 बचते
हैं, तो उसकी आमदनी है|
(a) Rs 18320 (b) Rs 17000
(c) Rs
16500 (d)
Rs 16000
03. एक राशि 10 वर्षो में दोगुनी होती है | उसी सरल ब्याज की दर से वह राशि कितने वर्षों में तीन गुनी होगी?
(a) 12 (b) 15
(c) 18 (d) 20
04. M और N एक क्रमश: 15 दिन और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं | वे दोनों वह काम साथ में करना आरम्भ करते हैं, लेकिन 2 दिनों के बाद N को जाना
पड़ता है और M अकेला ही
बचा हुआ काम पूरा करता है | पूरा काम
कितने दिनों में किया गया?
(a) 10 दिन (b) 8 दिन
(c) 12 दिन (d) 15 दिन
05. एक जमीन को Rs 45000 में बेचने से 10% घाटा होता है | 15% मुनाफा पाने के लिए उसे कितने में बेचना होगा?
(a) Rs
50000 (b) Rs 55000
(c) Rs 57500 (d) Rs 60000
06. एक नाव अनुप्रवाह में 8 घन्टे में 40 किमी
जाती है और धारा-प्रतिकूल में 6 घन्टे में 36 किमी जाती है | उस नाव की शांत पानी में गति है|
(a) 6.5 किमी/घंटा (b) 5.5 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा (d)
5 किमी/घंटा
07. एक आम का पेंड और एक नारियल का पेंड समान
ऊँचा हैं | केले का पेंड तांड के पेंड से नाटा है | अमरुद का पेंड केले के पेंड से नाटा है, लेकिन आम के पेंड से ऊँचा है | इन सबमें
कौन-सा पेंड ऊँचा है?
(a) केले का (b) ताड़ का
(c) आम का (d) अमरुद का
08. A,
C का बेटा है | C और Q दोनों बहने
हैं | Z, Q की माँ हैं | P, Z का बीटा हैं | निम्न में
से कौन-सा कथन सही है?
(a) P और A चचेरे या ममेरे
भाई-बहन हैं
(b) P, A का मामा है
(c) Q, A की
दादी/नानी है
(d) C और P बहने हैं
09. निम्न श्रृंखला में अक्षरों का कौन-सा
समूह अलग होगा?
BGV, CIW, DKX, EMY, …..
(a) FNX (b) FPZ (c) FOZ (d) UNO
10. यदि STUDENT को में RUTEDOS लिखते है, तो कौन-से शब्द को कूट में RDGPKBQ लिखा जायेगा?
(a)SHERBET (b) SHINGLE (c)SHACKLE (d) SCHOLAR