Railway Group D Practice Sets- V in Hindi - Railway Recruitment Board (RRB) Exam 2018
Railway Group D Practice Sets- V in Hindi - Railway Recruitment Board (RRB) Exam 2018
Railway Group D Practice Sets- V in Hindi - Railway Recruitment Board (RRB) Exam 2018
25. यदि कूट में GARDEN को 325764 और WETWR को 92165 लिखी जाता है, तो उसी प्रकार WARDEN को कूट में की कैसे लिखा जाएगा?
(a) 925764 (b) 295764
(c)
952764 (d) 957264
निर्देश ( प्र. स. 26-28 ) दिए गए सम्बन्धित
अक्षर/शब्द/संख्या का दिए गए विकल्पों में से चयन कीजिये |
27.
6:222::7:?
(a) 350 (b) 343
(c )
336 (d) 210
26.
CLOSE: DNRWJ ::OPEN :?
(a)
PRJQ (b) RPJB
(c) PRHR (d) RZWR
28.
जनवरी : नवम्बर : : रविवार : ?
(a) मंगलवार (b) सोमवार
(c) शुक्रवार (d) शनिवार
29. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित
अक्षरों का चयन कीजिये |
DRIVE:EIDRV::BEGUM:?
( (a) EUBGM (b) MGBEU
( (b) BGMEU (d) UEBGM
30. A का जन्म
B के जन्म से 5 वर्ष पहले हुआ था | B,C से चार वर्ष बड़ा है और D से तीन वर्ष छोटा
है | यदि A की वर्तमान उम्र 17 वर्ष है, तो D की उम्र क्या है?
(a) 19 वर्ष (b) 15 वर्ष
(c) 12 वर्ष (d) 8 वर्ष
31.
साहित्य और कला का बहुत बड़ा हिमायती, राजा भोज, निम्न में से किस राजवंश से
सम्बंधित था?
(a) करकोटा (b)
उत्पल
(c)
परमार
(d) गुर्जर प्रतिहार
32. जो
खिताब महात्मा गाँधी को अंग्रेज को सरकार ने दिया और जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन
के समय त्याग दिया, वह था|
(a) हिन्द केसरी (b) केसर-ए-हिन्द
(c) राय बहादुर (d) राय दुर्लभ
33. टीपू
सुल्तान किस राज्य के शासक थे?
(a) हैदराबाद (b) मदुरै
(c)
मिसूर
(d) विजयनगर
34.
संस्कृत रचना ‘पंचतन्त्र’ का लेखक किसे माना जाता है ?
(a) विष्णु शर्मा (b) चरक (c) सुश्रुत (d)
भवभूमि
35.
निम्न में से किस भारतीय नेता को ‘पंजाब केसरी’
कहा जाता था?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार बलदेव सिंह
(c) रणजीत सिंह
(d) भगत सिंह
36.
सन 1887 में, भारतीय राष्ट्रीय समाज कांग्रेस
की स्थापना किसने की?
(a) बी.जी. तिलक
(b) एम.जी. राणाडे
(c) जी. के. गोखले
(d) रामप्रसाद बिस्मिल